जयन्त प्रतिनिधि।
रूद्रप्रयाग : ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा एनआरएलएम स्वयं सहायता समूह की सदस्यों सहित स्थानीय ग्रामीण महिलाओं को महिला वस्त्र दर्जी प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए एसबीआई आरसेटी रुद्रप्रयाग में 06 अगस्त (बुधवार) से प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
आरसेटी के निदेशक केएस रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि 31 दिवसीय महिला वस्त्र दर्जी प्रशिक्षण में जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग कर प्रशिक्षणार्थियों का मार्ग दर्शन किया जाएगा। बताया कि प्रशिक्षण एसबीआई आरसेटी (पुराना विकास भवन) में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने सभी प्रशिक्षणार्थियों से निर्धारित समयानुसार उपस्थित होने की अपील की है।