कटिंग और टेलरिंग का दिया प्रशिक्षण
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। नेहरू युवा केंद्र द्वारा युवाओं को स्वरोजगार की ओर प्रेरित करने के उद्देश्य से द्वारीखाल के चैलूसैंण व एकेश्वर के मौन्दाड़ी में 3 महीने का निशुल्क कटिंग एवं टेलरिंग का प्रशिक्षण शुरू किया गया। बुनियादी एवं शिक्षा कार्यक्रम के तहत कटिंग एवं प्रशिक्षण का उद्घाटन द्वारीखाल के चैलूसैंण में किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रिटायर सूबेदार राजेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि ऐसे रोजगारपरक प्रशिक्षणों से महिलाओं को स्वरोजगार प्राप्त करने का अवसर प्राप्त होगा। प्रशिक्षिका विनीता देवी ने कहा कि तीन महीने के प्रशिक्षण में महिलाएं पूर्णत: दक्ष होकर अपना रोजगार स्थापित कर सकती हैं। ग्राम मलखाल, शिमल्या डान्डा, देवपुरी, चैलूसैंण, सुराड़ी, क्यार, पाली आदि गांव की महिलाएं प्रशिक्षण प्राप्त करेंगी। कार्यक्रम में शांति देवी, काजल, शांति देवी, अर्चना, कविता, सरोज भण्डारी आदि थे। दूसरी ओर मौन्दाड़ी में कार्यक्रम में बोलते हुए मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान सावित्री देवी ने कहा कि गांव में प्रारम्भ हुए प्रशिक्षण आपके लिए सुविधाजनक एवं उपयोगी साबित होंगे। जिला युवा अधिकारी शैलेश भट्ट ने कहा कि नेहरु युवा केंद्र महिलाओं को भी सशक्त करवाने का कार्य करता है। कार्यक्रम में नीलम देवी, वर्षा देवी, प्रशिक्षिका कामिनी, सोनी नेगी, अंकिता, रचना देवी, रुचिता, साधना देवी आदि शामिल थे।