अल्मोड़ा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 की तैयारियों के तहत आज जिला मुख्यालय में चुनाव कार्मिकों के लिए प्रथम सैद्धांतिक एवं व्यावहारिक प्रशिक्षण आयोजित किया गया। यह प्रशिक्षण दो अलग-अलग केंद्रों उदय शंकर नाट्य अकादमी और एसएसजे विश्वविद्यालय के लोअर कैंपस स्थित ऑडिटोरियम में संपन्न हुआ। प्रशिक्षण में कुल 1516 चुनाव कार्मिकों ने प्रतिभाग किया, जिनमें से 900 का प्रशिक्षण एसएसजे विवि ऑडिटोरियम और 616 का प्रशिक्षण नाट्य अकादमी में आयोजित हुआ। इसमें निर्वाचन अधिकारी, सहायक निर्वाचन अधिकारी, पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट शामिल रहे। प्रशिक्षण की पहली पाली में कार्मिकों को चुनाव की सैद्धांतिक जानकारी दी गई, जबकि दूसरी पाली में उन्हें मतदान से जुड़ी व्यावहारिक प्रक्रियाओं जैसे मतपेटियों का संचालन, मतपत्रों की सुरक्षा, पोलिंग प्रक्रिया और मतपेटियों को सील करने की विधियां समझाई गईं। मास्टर ट्रेनरों ने मतदान की हर बारीकी से कार्मिकों को अवगत कराया। प्रशिक्षण के दौरान कार्मिकों की जिज्ञासाओं का समाधान भी किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी रामजी शरण शर्मा ने कार्मिकों को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव लोकतंत्र की आत्मा है और इसे निष्पक्ष एवं त्रुटिरहित संपन्न कराना सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने स्पष्ट किया कि चुनाव प्रक्रिया में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी। सीडीओ ने सभी कार्मिकों से पूरी निष्ठा और कुशलता से दायित्व निभाने की अपील की। प्रशिक्षण कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर अशोक कुमार (अपर सांख्यिकी अधिकारी), डॉ. हेम जोशी (प्रवक्ता, डायट) और नीरज जोशी (जिला समन्वयक, समग्र शिक्षा) ने प्रशिक्षण प्रदान किया। कार्यक्रम में जिला विकास अधिकारी व प्रशिक्षण प्रभारी एस.के. पंत, प्रभारी मुख्य शिक्षा अधिकारी अत्रेश सयाना समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।