स्वस्थ इंडिया कार्यक्रम के तहत 51 शिक्षकों को दिया प्रशिक्षण
रुद्रपुर। स्वच्छ भारत मिशन के तहत डिटाल बनेगा स्वस्थ इंडिया कार्यक्रम के तहत 807 विद्यालयों के शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाना है। शनिवार को 51 शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया। प्लान इंडिया के तहत इस कार्यक्रम की तैयारी की जा रही है।
विद्यालयों में छात्रों को स्वच्छता का पाठ पढ़ाने के लिए शिक्षकों को विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसके तहत शनिवार को राजकीय बालिका इंटर कलेज में एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम प्रबंधक ड़ अंकित बहल एवं प्रदेश प्रबंधक सैय्यद अली नकबी ने पवर प्वाइंट के सहयोग से हाइजीन बड़ी किट और विभिन्न प्रकार के खेलों के माध्यम से सरल, सहज एवं रोचक बना दिया। इस दौरान शिक्षकों को पांच प्रकार की स्वच्छता के बारे में बताया गया। नकवी ने बताया कि कक्षा एक एवं दो के छात्र-छात्राओं के स्तर एक की पुस्तक से, कक्षा तीन व चार को स्तर दो एवं कक्षा पांच को स्तर तीन की पुस्तकों से पढ़ाया जाएगा। बताया कि यह कक्षाएं सप्ताह में एक बार पढ़ाई जाएगी। जिसमें कुल 45 सेशन होंगे। ब्लक शिक्षा अधिकारी सुषमा गौरव ने प्रशिक्षण प्राप्त किए सभी शिक्षकों को डिटाल का सर्टिफिकेट भी दिया। वहीं सुपरवाइजर सामेश क्षेत्री और प्रिंस राय ने अपना योगदान दिया।