जयन्त प्रतिनिधि।
थलीसैंण : विकासखंड थलीसैंण में नवनिर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्यों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न हो गया है। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य सदस्यों को पंचायती व्यवस्था और सरकारी योजनाओं के कुशल संचालन में सक्षम बनाना है। इस दौरान क्षेत्र के विकास में सदस्यों की सक्रिय भूमिका पर जोर दिया।
ब्लॉक सभागार में 14 से 18 अक्टूबर 2025 तक नवनिर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्यों को प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान पंचायती राज अधिनियम, क्षेत्र पंचायत के अधिकार, कर्तव्यों, समितियों के कार्यों के साथ-साथ 73वें संविधान संशोधन की जानकारी दी गई। साथ ही सरकार की ओर से चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि क्षेत्र पंचायत के विकास में सदस्यों की भूमिका महत्वपूर्ण है और सभी को मिलकर अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के लिए सक्रिय होना होगा।