एनआईएम में आपदा मित्रों को दिया प्रशिक्षण
उत्तरकाशी। नेहरू पर्वतारोहण संस्थान में रेडक्रस सोसायटी उत्तरकाशी के पदाधिकारियों ने आपदा मित्रों को फर्स्ट एड का प्रशिक्षण दिया। निम में स्पेशियल कोर्स आपदा मित्र प्रशिक्षण में 12 जिलों के 155 बच्चों को रेडक्रस सोसाइटी की टीम ने यह प्रशिक्षण दिया। प्राचार्य निम मेजर देवल बाजपेयी, इंस्ट्रेक्टर गिरीश रानाकोटी के विशेष आमंत्रण पर रेडक्रस की टीम ने आपदा मित्रों को फर्स्ट एड का प्रशिक्षण देते हुए गरीब और असहायों की मदद के लिए हर समय तत्पर रहने की अपील की। इस दौरान लेक्चरर सेंट जोन्स एम्बुलेंस सर्टिफाइड सचिव जुगल किशोर भट्ट, सब इंस्ट्रेक्टर मनीष नौटियाल, कुसपाल, नवीन रावत, राजेश जोशी, कुसपाल पंवार, नवीन, मनीष, कुसपाल ने आपदा मित्रों को बैंडेज बांधने की कला, सीपीआर, कंबल से स्ट्रेचर बनाने की जानकारियां दीं। रेडक्रस चेयरमैन माधव प्रसाद जोशी ने बताया कि राज्य प्रतिनिधि नीरू पेटवाल ने उत्तरकाशी जिले में होने वाली रेडक्रस की गतिविधियों पर खुशी जताई है।