पिथौरागढ़। सतत विकास लक्ष्य को लेकर न्याय पंचायत लखती व मसमोली में पंचायत प्रतिनिधियों व कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया। शनिवार को मास्टर ट्रेनरों ने प्रशिक्षण में बीपीडीओ व जीडीपी पर विस्तार सवे चर्चा कर जानकारी दी। प्रशिक्षण में गरीबी मुक्त,लैंगिक सामानता जैसे मुद्दों की भी जानकारी दी गई। कार्यक्रम में प्रतिभागियों के दो ग्रुप बनाकर चर्चा कराई गई। इस मौके पर हेमा कापड़ी,हीरा भट्ट,सुनीता चंद,भागीरथी चौहान,एडीओ पंचायत हुकुम सिंह क्वारबी,ग्राम पंचायत विकास अधिकारी धर्मेंद्र जोशी,रेखा सेठी,शुभम राज,विजय महर मौजूद रहे। प्रशिक्षण का संचालन कार्ड संस्था के सुरेंद्र आर्या ने किया।