शारीरिक शिक्षकों को दिया प्रशिक्षण
श्रीनगर गढ़वाल : डायट चड़ीगांव में शारीरिक शिक्षकों का वॉलीबाल एवं कबड्डी प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। शिविर में पौड़ी जनपद के 15 विकासखंडों के शारीरिक शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। इस मौके पर मुख्य संदर्भदाता एवं प्रो. कबड्डी रेफरी, कबड्डी कोच व उत्तराखंड राज्य कबड्डी एसोसिएशन के संयुक्त सचिव लीलानंद सिंह राणा ने सभी डायटों में इस प्रकार के प्रशिक्षण की आवश्यकता बताई।
अंतर्राष्ट्रीय वॉलीबाल खिलाड़ी शिवा चौधरी ने वॉलीबाल के बारे में विस्तार से प्रशिक्षण दिया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की जो बालिका अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग करेगी उसे 54 हजार पुरस्कार राशि दी जाएगी। समापन अवसर पर डायट के प्राचार्य ने प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए व उनसे अपेक्षा जताई कि वह प्रशिक्षण का लाभ अपने-अपने विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को देंगे। इस अवसर पर एसएस कलेठा, जगमोहन पुंडीर, नीलिमा शर्मा, हर्षवर्धन रतूड़ी, जीसी पुरोहित, दुर्गेश बतर्वाल, पूजा जोशी, रोहित चौधरी, पूरन सिंह आदि मौजूद रहे। संचालन विनय किमोठी ने किया। (एजेंसी)