जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों समेत पुलिस कर्मियों को दिया प्रशिक्षण
बागेश्वर। चुनाव आयोग ने आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी तेज कर दी है। चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए तैनात किए जाने वाले जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों समेत पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत कुमार ने सभी अधिाकरियों को निर्देश दिए कि वह दायित्वों व जिम्मेदारी को भलिभांति समझ लें। विकास भवन सभागार में कुमार ने कहा कि निष्पक्ष, पारदर्शिता एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए कपकोट विधानसभा के लिए दो जोनल एवं 41 सैक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किये गए हैं। इसी प्रकार बागेश्वर के लिए दो जोनल एवं 27 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए हैं। इसके साथ दो जोनल एवं आठ सैक्टर मजिस्ट्रेट रिजर्व में रखे गए हैं। अधिकारी निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों एवं गाईडलाईन को ठीक प्रकार से पढ़ एवं समझ लें, तांकि निर्वाचन के समय किसी प्रकार की कोई परेशानी न होने पाए। सभी अधिकारी अपने अपने बूथों का अवश्य निरीक्षण कर लें तथा वनरेवल मैपिंग का कार्य जल्द से जल्द कराएं। इसकी सूचना आरओ को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। सभी पोलिंग बूथों पर सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाओं के संबंध में भी जानकारी प्राप्त कर लें। पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव ने कहा कि सभी लोग मानसिक रूप से निर्वाचन प्रक्रिया को संपादित करने में जो भी जनकारी उलपब्ध कराई जा रही है उसे संवेदनशीलता के साथ ग्रहण करें। इस अवसर पर उप निर्वाचन अधिकारी चंद्र सिंह इमलाल ने भी आवश्यक निर्देश दिए। मास्टर ट्रेनर दीप जोशी ने सैक्टर मजिस्ट्रेटों के निर्वाचन प्रक्रिया में जो भी कार्य किए जाने हैं उस संबंध में जानकादी दी। राजीव जोशी ने वनरेवलीटि के संबंध में तथा केवलानंद कांडपाल आदर्श आचार संहिता के संबंध में स्लाईड सो के माध्यम से सभी को विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर जोनल मजिस्ट्रेट हिमांशु बागरी, केएन तिवारी, शिल्पी पंत, एसडीएम बागेश्वर हरीगिरी, कपकोट पारीतोष वर्मा आदि मौजूद रहे।