नेचर फेस्टिवल में वन पंचायतों के प्रतिनिधियों को दी ट्रेनिंग
रुद्रप्रयाग। चिरबटिया में दो दिवसीय नेचर फेस्टिवल का वन पंचायतों को प्रशिक्षण के साथ ही समापन हो गया। इससे पहले बर्ड वाचिंग का 35 सदस्यीय दल पटागणियां से वापस लौटा। जबकि स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा पेटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। अंत में प्रतिभागियों को वन विभाग द्वारा पुरस्त किया गया। वन विभाग के सहयोग से जखोली ब्लक के चिरबटिया में दो दिवसीय नेचर फेस्टविल का समापन हो गया। अंतिम दिन वनों के संरक्षण के साथ ही जीव जन्तुओं एवं पक्षितयों की रक्षा के लिए समाज के विभिन्न वर्गो को जागरूक किया गया। इस मौके पर प्रभागीय वनाधिकारी अभिमन्यु सिंह ने कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी का आभार व्यक्त किया। कहा कि भविष्य में वन विभाग इस कार्यक्रम को और भी भव्य बनाने का प्रयास करेगा। इस क्षेत्र के विकास के लिए वन विभाग का जो भी सहयोग होगा उसे देने की हर संभव कोशिश की जाएगी। इस मौके पर जखोली क्षेत्र के विभिन्न स्कूली बच्चों की पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। जबकि ग्राम पंचायत और वन पंचायतों को वनों की रक्षा के साथ ही जीव जन्तुओं के संरक्षण को लेकर ट्रेनिंग दी गई।
वन विभाग द्वारा सभी प्रतिभागियों को पुरस्त किया गया। इधर, बर्ड वाचिंग, ट्रैकिंग, नाइट र्केपिंग, नेचर टाप, फन गेमस, पक्षियों एवं जंगलों की आग से संबंधित प्रदर्शनी एवं कटपुतली से आम जनता को जागरूक किया गया। इस आयोजन का सफल संचालन कलश के संयोजक ओमप्रकाश सेमवाल ने किया। इस मौके पर डीएफओ अभिमन्यु सिंह, पशु विशेषज्ञ राजीव विष्ट, अनूप नेगी मेमोरियल पब्लिक स्कूल गुलबाराय के प्रबंधक आलोक नेगी, लेपड विशेषज्ञ जयवीर बक्शी, रेंजर पूर्ण सिंह रावत, वन दरोगा अनूप सिंह रावत, बृजमोहन नेगी, मदन सिंह, अंकिता, प्रकाश कंडारी, नितिन नौटियाल, पूनम, प्रतिभा, अनन्या, नीलम सहित कई लोग मौजूद थे।