महिला स्वयं सहायता समूहों को दिया प्रशिक्षण
चमोली। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की ओर से महिला समूहों की आजीविका बढ़ाने के साथ ही अन्य संसाधनों को विकसित करने के लिए नंदानगर विकासखंड सभागार में दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। सहायक खंड विकास अधिकारी नंदानगर विजय पुरोहित ने समूहों की आजीविका बढ़ाने के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि समूहों को स्थानीय स्तर पर संसाधनों को विकसित करने के लिए बाजार मांग के अनुसार उत्पादन को बढ़ावा देना होगा। इस मौके पर एनआरएलएम के बीएमएम देवेश उनियाल, सहायक लेखाकार रोहिताश गौड़, डीईओ अर्चना पंत, रीप के अनुश्रवण एवं मूल्यांकन वित्त सहायक शिवम पोखरियाल, समन्वयक आशीष रावत आदि मौजूद थे।