प्रशिक्षण कौशल एवं क्षमता विकास के लिए अहम

Spread the love

पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला में जिला पंचायत सदस्य ले रहे प्रशिक्षण
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : ई-स्वराज के तहत पंचायतीराज निदेशालय की पहल पर जिला पंचायत पौड़ी के नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों की पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला शुरु हो गई है। इस दौरान पंचायतीराज अधिनियम, संविधान संशोधन, आपदा प्रबंधन, डीपीडीपी को लेकर विस्तार से जानकारी प्रदान की जाएगी।
सोमवार को पांच दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन जिपं पौड़ी उपाध्यक्ष आरती नेगी ने किया। उन्होंने कहा कि नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों को प्रशिक्षण प्रदान किया जाना बहुत महत्वपूर्ण है। प्रशिक्षण से प्रभावी शासन, जवाबदेही सुनिश्चित किए जाने, वित्तीय प्रबंधन जैसे अनेक पहलुओं की गहन जानकारी मिलती है। कहा कि जन प्रतिनिधियों के लिए प्रशिक्षण उनके कौशल एवं क्षमता विकास के लिए बहुत अहम होता है। इस मौके पर प्रशिक्षण में प्रशिक्षण कोर्स निदेशक और प्रभारी अपर मुख्य अधिकारी भावना रावत ने जिला पंचायत सदस्यों की सक्रिय भागीदारी, विकेंद्रीकरण, महिला सशक्तीकरण पर विस्तार से जानकारी प्रदान की। उन्होंने डीपीडीपी (जिला पंचायत विकास योजना), 73वें संविधान संशोधन एवं पंचायतीराज की अवधारण के विभिन्न आयामो की जानकारी दी। प्रशिक्षक किशन सिंह पंवार ने आपदा प्रबंधन और डीपीओ ग्राम्य विकास विभाग दीपक रावत ने ग्राम्य विकास की योजनाओं को लेकर विस्तार से जानकारी प्रदान की। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य कुल्हाड़ महेंद्र राणा, टीला डा. शिवचरण नौडियाल, डोभ-श्रीकोट अनुज कुमार, गडरी पूनम कैंतुरा, नीलम कुमार, सीमा चमोली आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *