महिला कृषकों को दिया आजीविका एवं आय सृजन का प्रशिक्षण

Spread the love

रुद्रपुर। उत्तराखंड ग्राम्य विकास एवं पंचायती राज संस्थान द्वारा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) के तहत गदरपुर क्षेत्र की स्वयं सहायता समूह की महिला कृषकों के लिए सोमवार को तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह प्रशिक्षण 10 मार्च से 12 मार्च तक प्रसार प्रशिक्षण केंद्र पर आयोजित किया जायेगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ प्रसार प्रशिक्षण अधिकारी किशोर सिंह परिहार ने किया। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं को आजीविका संवर्धन और आय सृजन के लिए सक्षम बनाना है। प्रशिक्षण में महिलाओं को कृषि आधारित आय वृद्धि, उद्यमिता और आत्मनिर्भरता के विभिन्न तरीकों की जानकारी दी गई। प्रशिक्षण महिला कृषकों को आत्मनिर्भर बनने में मदद करेगा और उन्हें अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाने की नई तकनीकों से अवगत कराएगा। इस पहल से ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को स्वरोजगार के अवसर प्राप्त होंगे, जिससे वे आर्थिक रूप से सशक्त बन सकेंगी। इस दौरान उद्यान विभाग की एसडीओ कविता भाटिया, एसके नैथानी, गुंजिता भट्ट, प्रसार प्रशिक्षण अधिकारी किशोर सिंह परिहार, एबीडीओ प्रेम सिंह डसीला, दीप चन्द जोशी, भुवन चन्द, शैलेन्द्र कुमार जोशी आदि मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *