जयन्त प्रतिनिधि।
लैंसडौन : संकुल असनखेत के राजकीय प्राथमिक विद्यालय महरगांव में प्रबंधन समिति का प्रशिक्षण शुरू हो गया है।
कार्यक्रम का शुभारंभ सीमा सजवाण, सिद्धार्थ कुमार, महेन्द्र सिंह गुसाईं, भावना वर्मा, देवेश्वरी रावत, अरुण मैंदौला ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर महेन्द्र सिंह गुसाईं ने द्वारा समग्र शिक्षा का परिचय कराया। इस दौरान समग्र शिक्षा पर व्यापक चर्चा की गई। सीमा सजवाण ने बाल अधिकार व बाल संरक्षण पर चर्चा की। साथ ही प्रबन्धन समिति के प्रशिक्षण के महत्व को बताया। अरुण मैंदौला ने परिवेश और संसाधनों की उपलब्धता के बारे में जानकारी दी। भावना वर्मा ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के बारे में अभिभावकों को विस्तार से जानकारी दी। पूनम प्रकाश, सुमन जावाल, गुमान सिंह चौहान ने अभिभावकों को समग्र शिक्षा के विषय पर महत्वपूर्ण जानकारी दी। कार्यशाला में हेमलता, सोनिया, सुमन लता, भारती, नीलम, समा देवी, ममता कुकरेती, रेखा देवी, मंजू देवी, भूपा देवी सहित असनखेत, जाख, रणाकोठ, महरगांव, बूचाखाल, मंझोला, पडेरगांव के अभिभावक उपस्थित रहे।