किसानों को दिया मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। जिले में मशरूम उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए उद्यान महकमे ने 70 से अधिक किसानों को प्रशिक्षण दिया। जिले में मशरूम उत्पादन की अपार संभावनाएं है। ऐसे में किसान इसे अपनी मजबूत आय का जरिया बने सके, इसके लिए प्रशिक्षित होना जरूरी है। किसानों ने राजकीय उद्यान खांड्यूसैंण का भी भ्रमण किया जहां उन्हें नर्सरी पौध, पॉलीहाउस और ग्राफिटिंग तकनीकी से पौध आदि की भी जानकारियां दी गई। कृषि निदेशालय सभागार में किसानों को तीन दिवसीय मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण देते हुए विशेषज्ञों ने बताया कि कई प्रजातियों की मशरूम को उत्पादित किया जा सकता है जिसके दाम भी बाजार में बेहतर मिलते है। ऐसे में किसानों को इसकी जानकारी होनी जरूरी है। मशरूम अब नगदी फसल का रूप ले चुकी है। इसके बेहद आसानी से कम संसाधनों में ही उत्पादित किया जा सकता है। मुख्य उद्यान अधिकारी पौड़ी डा.नरेंद्र कुमार ने कहा कि जिले में करीब एक हजार से अधिक किसान इस समय मशरूम उत्पादन से जुड़े हैं। किसानों को चाहिए कि वह विभागीय योजनाओं की मदद ले और अपनी आजीविका में बढ़ोत्तरी करे। मुख्य कृषि अधिकारी डीएस राणा ने कहा कि किसानों को खेती के साथ ही उद्यान की गतिविधियों की ओर ध्यान देना चाहिए। बताया कि किसान अपनी फसलों का बीमा 15 दिसंबर तक कर सकते है। ताकि किसी तरह के नुकसान से बचा जा सके। इसके बाद किसानों को राजकीय उद्यान खांड्यूसैंण का भी भ्रमण करवाया गया। यहां पॉलीहाउस तकनीकी, ग्राफ्ट तकनीकी से पौध सहित अन्य जानकारी दी गई। इस मौके पर किसानों को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए। प्रशिक्षण में हाईफीड के डायरेक्टर उदित घिल्डियाल, एमडी आशीष रावत, जॉय हुकील सहित संगीता रावत, यशोदा नेगी, सावित्री ममगाईं आदि भी मौजूद रहे।