पीठासीन व मतदान अधिकारियों का प्रशिक्षण संपन्न

Spread the love

नई टिहरी। जनपद टिहरी क्षेत्रान्तर्गत लोकसभा चुनाव की तैयारियों के तहत नामित पीठासीन अधिकारियों एवं प्रथम मतदान अधिकारियों का पांच दिवसीय प्रथम प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ। प्रशिक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने अन्य व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम मयूर दीक्षित ने प्रशिक्षण कार्यशाला में प्रतिभाग करते हुए कार्मिकों से कहा कि प्रशिक्षण निर्वाचन प्रक्रिया का महत्वपूर्ण भाग है। प्रशिक्षण को गम्भीरता से लेने के साथ ही भारत निर्वाचन आयोग की गाइड लाइन बुकलेट का अध्ययन अच्टे से करें। कहा कि यह प्रथम प्रशिक्षण है और इसके बाद दो प्रशिक्षण और करवाये जायेंगे। शंकाओं का समाधान समय रहते कर लें। निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण होने तक सभी निर्वाचन के अधीन हैं, इस दौरान ईवीएम को सुरक्षित रखना, गाइड लाइन का अनुपालन करना और करवाना अहम जिम्मेदारियां हैं। इस दौरान किसी का आतिथ्य स्वीकार न करें व निर्धारित स्थल पर ही ठहरना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही चुनाव को लेकर अपने अनुभव शेयर करते हुए पोलिंग पार्टियों की रवानगी, ईवीएम से टेड़छाड़ की स्थिति में कार्यवाही, शेडो एरिया में वायरलेस सेटअप से सम्पर्क किये जाने, मतदान केन्द्र परिसर में इलेक्ट्रानिक डिवाइस या संवेदनशील सामग्री को वर्जित रखना और मक पल आदि के बारे में जानकारी दी गई। जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचन प्रक्रिया को निष्पक्ष, सरल, पारदर्शी और सफलतापूर्वक एवं धैयपूर्वक सम्पादित करवाने को कहा। इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर डीपीआरओ एमएम खान, डीईओ वीके ढौंडियाल, मास्टर ट्रेनर दीपक रतूड़ी, राजेन्द्र बडोनी, देवेन्द्र भण्डारी, सुशील तिवारी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *