नई टिहरी : 30 सितंबर और एक अक्तूबर को टिहरी जनपद के खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के सहयोग से प्रशिक्षण शिविर लगाया जा रहा है। नेशनल एसोसियेशन आफ स्ट्रीट वेंडर आफ इंडिया ढाबों, चाय की दुकानों, रेस्तरां, होटल, ठेली, रेहड़ी में खाद्य पदार्थों का व्यापार करने व खाद्य पदार्थों का संचालन करने वालों को फोस्टेक प्रशिक्षण देगा। यह जानकारी देते हुए खाद्य संरक्षा विभाग की वरिष्ठ निरीक्षक शारदा ने दी। (एजेंसी)