महिलाओं को दिया धूप, अगरबत्ती व मोमबत्ती बनाने का प्रशिक्षण
उपवा की ओर से कोटद्वार में आयोजित किया गया प्रशिक्षण शिविर
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। उत्तराखंड पुलिस वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन की ओर कोटद्वार कोतवाली में महिलाओं को धूप, अगरबत्ती व मोमबत्ती बनाने का प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने महिलाओं से आत्मनिर्भर बनने की अपील की।
बुधवार को कोटद्वार कोतवाली परिसर में जिला पुलिस, नोडल अधिकारी उपवा जनपद पौड़ी गढ़वाल व प्रोजेक्ट हेल्प की सहायता से प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। एनआरएलएम ब्लॉक डोईवाला की कविता ध्यानी व आशा नेगी पुलिस कर्मियों के परिवार व स्थानीय महिलाओं को धूप, अगरबत्ती एवं मोमबत्ती बनाने का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक मनीषा जोशी ने कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बन देश की तरक्की में अपना योगदान देना चाहिए। आज महिलाएं भी पुरूष के साथ कांधे से कांधा मिलाकर देश को आगे बढ़ाने में अपना योगदान दे रही है। प्रशिक्षण शिविर में पुलिस अधिकारियों ने महिलाओं से सरकार की ओर से चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का भी लाभ लेने को कहा। कहा कि वर्तमान में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई योजनाएं भी चलाई जा रही हैं। जागरूकता से ही महिलाएं इन योजनाओं का बेहतर लाभ उठा सकती हैं।