नैनीताल। बीडी पांडे अस्पताल में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं का पांच दिवसीय आईएमएनसीआई प्रशिक्षण शुरू हो गया। जिसमें जिले की 30 एएनएम और नर्सिंग अफिसर को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण का शुभारंभ मंगलवार को पीएमएस ड़ तरुण कुमार टम्टा की उपस्थिति में किया गया। इसमें बाल रोग विशेषज्ञ ड़ अक्षय कुमार और ड़ अनंता ठुलगरिया ने प्रशिक्षण दिया। उन्होंने बच्चों की देखभाल और बीमारी से बचाने को बरती जाने वाली सावधानी के विषय में बताया। प्रशिक्षण समन्वय मदन मेहरा ने जिले में प्रसव केंद्रों में तैनात एएनएम व नर्सिंग अफिसर को यह प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस दौरान पीएमएस ड़ तरुण कुमार टम्टा, जिला कार्यक्रम प्रबंधक मदन मेहरा, दीवान बिष्ट, हरेंद्र कठायत, दीपक कांडपाल, मनोज बाबू व सभी प्रशिक्षु रहे।