ग्रामीण बैंकों की हड़ताल से 30 करोड़ रुपये का लेनदेन अटका
नैनीताल। सोमवार को नैनीताल सहित पूरे जिले में ग्रामीण बैंक कर्मी हड़ताल पर रहे। ग्रामीण बैंक लगातार तीन दिन से बंद रहने के कारण ग्राहकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कई जगहों पर बैंक कर्मचारियों ने मांगों के समर्थन में सांकेतिक विरोध प्रदर्शन भी किया। हड़ताल के कारण जिले के ग्रामीण बैंकों में करीब तीस करोड़ से अधिक का लेनदेन प्रभावित हुआ। हड़ताल के कारण भीमताल, भवाली, भटौलिया, खैरना, बेतालघाट सहित सभी जगहों पर ग्रामीण बैंकों में काम बंद रहा।
राष्ट्रीय संगठन के आह्वान पर अल इंडिया ग्रामीण बैंक इंप्लाइज एसोसिएशन के सदस्य सोमवार को राष्ट्रव्यापी हड़ताल पर रहे। एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष पुष्कर सिंह बिष्ट ने कहा कि केंद्र सरकार ने 50 प्रतिशत बैंक के शेयरों को प्रायोजित बैंक को हस्तांतरित करने का प्रस्ताव रखा है। जिसका कर्मचारी विरोध कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बैंक कर्मियों की प्रमुख मांग प्रायोजक बैंक मुक्त राष्ट्रीय ग्रामीण बैंक की स्थापना, पदोन्नति नीति समान और पर्याप्त भर्ती करना, 11वें वेतन समझौते को पूर्ण रुप से लागू करना, कोरोना का शिकार बने ग्रामीण बैंक कर्मियों को प्रतिपूर्ति, अनुकंपा भर्ती का लाभ 5 अगस्त 2014 से लागू करने, सभी को पेंशन एवं ग्रेच्युटी, कंप्यूटर इंक्रीमेंट सहित लंबित मामलों का समाधान, दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को नियमित करना और न्यूनतम मजदूरी का भुगतान किया जाना चाहिए।