जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : डाक विभाग के सभी डाकघरों में ऑनलाइन माध्यम से नई पीढ़ी की एपीटी (एडवांस पोस्टल टेक्नोलॉजी) एप्लीकेशन लांच होने जा रहा है। केंद्र से 21 जुलाई को एपीटी एप्लीकेशन अपलोड किया जाएगा। जिस कारण जिले के सभी पोस्ट आफिसों व शाखाओं में 21 जुलाई को लेनदेन व ऑनलाइन संबंधी कार्य नहीं होंगे।
डाक अधीक्षक पौड़ी दीपक शर्मा ने बताया कि पूरी तरह से इंटरनेट के माध्यम से संचालित होने वाली यह तकनीक एक उन्नत आईटी प्रणाली है। इस एप्लीकेशन से डाक विभाग के उपभोक्ताओं को तेज सेवा वितरण, अधिक ग्राहक-अनुकूल इंटरफेस व बेहतर अनुभव प्रदान करने के लिए लांच किया जा रहा है। इसका उद्देश्य डाक विभाग की सेवाओं को और अधिक कुशल और आधुनिक बनाना है। उन्होंने बताया कि केंद्र से 21 जुलाई को एपीटी एप्लीकेशन अपलोड किया जाएगा। जिसके चलते इस दिन जिले के सभी पोस्ट आफिसों व शाखाओं में 21 जुलाई को लेनदेन व ऑनलाइन संबंधी कार्य नहीं हो पाएंगे। हालांकि डाक वितरण के कार्य किए जाएंगे।