हरिद्वार। कनखल क्षेत्र के अजीतपुर गांव में बीती देररात एक अनियंत्रित ट्रक ने बिजली के पोल पर टक्कर मार दी। इससे पोल पर रखा ट्रांसफार्मर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और पूरे गांव की बिजली चली गई। शनिवार सुबह ऊर्जा निगम ने लाइन और ट्रांसफार्मर लगाने का कार्य शुरू किया। हरिद्वार की ओर से बीती रात एक डीसीएम ट्रक लक्सर की ओर जा रहा था। ग्राम जगजीतपुर के नजदीक ट्रक अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे लगे एक बिजली के पोल से जा टकराया। ट्रक चालक किसी तरह गाड़ी से बाहर निकला। पोल पर रखे ट्रांसफार्मर के क्षतिग्रस्त होने से पूरे गांव की बिजली बंद हो गई। लोगों ने अंधेरे में रात बिताई। ग्रामीणों ने रात में ही ऊर्जा निगम को इसकी जानकारी दी लेकिन ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त होने के कारण बिजली सुचारु नहीं हो सकी। सुबह ट्रक को बाहर निकाला गया और फिर से पोल लगाकर ट्रांसफार्मर को रखने का कार्य शुरू किया गया। दोपहर में बिजली सुचारु हो सकी। जगजीतपुर चौकी प्रभारी चरण सिंह चौहान ने बताया कि ट्रक चालक के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।