11 करोड़ से बनेगा ट्रांजिट हॉस्टल, निर्माण कार्य शुरू
श्रीनगर गढ़वाल : वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली राजकीय मेडिकल कॉलेज परिसर और बेस चिकित्सालय परिसर में संकाय सदस्यों के लिये 11 करोड़ की लागत से 60 आवासों का ट्रांजिस्ट हॉस्टल का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। बताते चलें कि पूर्व में फैकल्टियों के लिए आवास की सुविधा पूरी नहीं होने पर कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत द्वारा ट्रांजिट हॉस्टल का निर्माण करवाया जा रहा है। जिसके तहत मेडिकल कॉलेज परिसर में 45 आवासों के ट्रांजिट हॉस्टल का निर्माण लगभग 8 करोड़ 50 लाख 19 हजार की लागत से किया जाएगा। जबकि बेस चिकित्सालय परिसर में 15 आवासों का निर्माण 2 करोड़ 45 लाख 54 हजार रुपये की लागत से पूर्व में शुरू हो चुका है। मेडिकल कॉलेज में दोनों ट्रांजिट हॉस्टल बनने से संकाय सदस्यों के लिए भूतल में कार पार्किंग रहेगी। नर्सिंग अधिकारियों के साथ-साथ अन्य सभी कर्मचारियों के लिए भी कोटेश्वर डैम जीवीके कॉलोनी में मिली जमीन पर आवास बनाने का कार्य भी जल्द शुरू होगा। कैबिनेट मंत्री डा. धन सिंह रावत ने निर्माणदायी संस्था ग्रामीण निर्माण विभाग के अधिकारियों को कार्य को गुणवत्ता के साथ-साथ समय पर पूरा करने के निर्देश दिए हैं। (एजेंसी)