रुद्रप्रयाग : स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. विनीता शाह ने शुक्रवार को तीर्थयात्रियों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी जा रही सुविधाओं का जायजा लेने के लिए केदारनाथ का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने केदारनाथ यात्रा मार्ग पर चिकित्सा इकाईयों, स्क्रीनिंग प्वाइंट व मुख्य चिकित्सालयों का स्थलीय निरीक्षण करते हुए स्वास्थ्य सेवाएं देखी। उन्होंने यात्रियों से बात करते हुए स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर फीडबैक लिया। विभागीय बैठक में उन्होंने त्रियुगीनारायण में चिकित्सालय निर्माण के लिए प्रस्ताव भेजने, सोनप्रयाग या उसके समीपवर्ती स्थान पर ट्रॉजिट हॉस्टल निर्माण का प्रस्ताव तत्काल भेजने और ट्रांजिट हॉस्टल निर्माण होने तक यात्रा में तैनात स्टाफ की अस्थाई आवासीय व्यवस्था से संबंधित निर्माण का प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए। (एजेेंसी)