कोटद्वार से गोपेश्वर को दौड़ेगी परिवहन निगम की बस
जयन्त प्रतिनिधि। कोटद्वार : परिवहन निगम कोटद्वार डिपो से गोपेश्वर तक परिवहन निगम की बस संचालन की योजना बना रहा है। वर्तमान समय में इस रूट पर परिवहन निगम की कोई सीधी बस सेवा नहीं है। गढ़वाल मोटर्स आनर्स यूनियन (जीएमओयू) की कोटद्वार से गोपेश्वर के लिए एकमात्र सेवा तो है। लेकिन, गोपेश्वर से कोटद्वार के लिए जीएमओयू की भी कोई सेवा नहीं है। नतीजा, आमजन को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
उत्तर प्रदेश शासनकाल में नजीबाबाद से चमोली जनपद के मुख्यालय गोपेश्वर तक परिवहन निगम की रोडवेज बस सेवा संचालित होती थी। तब न केवल नजीबाबाद, कोटद्वार, पौड़ी सहित रूट के अन्य क्षेत्र के लोगों को गोपेश्वर से कोटद्वार-नजीबाबाद आने जाने में सहूलियत होती थी। बल्कि, देश के विभिन्न हिस्सों में सेना में सेवारत सैनिकों को भी इस सेवा के संचालन से काफी राहत मिलती थी। उत्तराखंड राज्य बना तो यह सेवा बंद हो गई। करीब पंद्रह वर्षों के बाद अप्रैल 2012 में परिवहन निगम ने कोटद्वार-गोपेश्वर के मध्य बस सेवा शुरू की। लेकिन, पर्याप्त सवारियां न मिलने के बाद महीने भर में ही इस सेवा को बंद कर दिया गया। करीब तेरह वर्षों के बाद निगम का कोटद्वार डिपो एक बार फिर इस सेवा को शुरू करने की तैयारी में है। कोटद्वार डिपो के सहायक महाप्रबंधक अनुराग पुरोहित ने बताया कि कोटद्वार से गोपेश्वर के मध्य सीधी बस सेवा नहीं है। बताया कि इस बस के शुरू होने से आमजन को काफी राहत मिलेगी। उन्होंने जल्द ही बस सेवा शुरू करने की बात कही।