श्रद्घालुओं की सुविधा के लिए परिवहन विभाग ने खोला यात्रा सेवा केंद्र
हरिद्वार। परिवहन विभाग ने चारधाम में आने वाले श्रद्घालुओं की सुविधा के लिए यात्री सुविधा केंद्र खोल दिया है। एआरटीओ रश्मि पंत ने बताया कि सोमवार को जिला पर्यटन अधिकारी के कार्यालय में यात्री सुविधा केंद्र खोला गया। जिसमें चारधाम आने वाले श्रद्घालुओं को ग्रीन कार्ड, ट्रीप कार्ड संबंधी पूछताछ, वाहन एवं उसके चालक संबंधी शिकायत के अतिरिक्त ओवर चार्ज एवं ओवर लोडिंग की शिकायत यहां कर सकते हैं। चारधाम में देश के कौने कौने से आने वाले श्रद्घालुओं की सुविधा के लिए सरकार लगातार प्रयासरत है। जिला प्रशासन को भी सरकार ने श्रद्घालुओं की सुविधा का पूरा ख्याल रखने के दिशा निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में परिवहन विभाग ने सोमवार को चारधाम यात्रा में आने वाले श्रद्घालुओं के लिए यात्री सुविधा केंद्र का शुभारंभ किया। शुभारंभ करने वालों में एआरटीओ रश्मि पंत, जिला पर्यटन अधिकारी सुरेश यादव और एआरटीओ रत्नाकर सिंह मौजूद रहे।
इस नंबर पर कर सकते हैं शिकायतरू परिवहन विभाग ने चारधाम में आने वाले श्रद्घालुओं की सुविधा के लिए यात्री सुविधा केंद्र खोला ही है। साथ ही एक मोबाइल नंबर भी विभाग ने जारी किया है। जिसपर कोई भी व्यक्ति परिवहन विभाग संबंधी समस्या एवं शिकायत को दर्ज करा सकता है।