परिवहन विभाग ने शुरू किए ग्रीन कार्ड बनाने
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : चार धाम यात्रा को लेकर परिवहन विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हे। विभाग की ओर से चारधाम यात्रा को लेकर ग्रीन कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
चार धाम यात्रा को लेकर परिवहन विभाग ने ग्रीन कार्ड बनाने शुरू कर दिए हैं। पौड़ी परिवहन संभाग के तहत आने वाले पौड़ी मुख्यालय सहित कोटद्वार, कर्णप्रयाग, रुद्रप्रयाग में पिछले साल 2300 ग्रीन कार्ड बनाए गए थे। वहीं, गुप्तकाशी से सोनप्रयाग तक संचालित होने वाली शटल सेवा को लेकर भी हर साल की तरह इस बार तैयारियां कर ली गई हैं। इस सेवा में करीब 300 टैक्सी-मैक्सी स्थानीय यूनियनों की ही लगाई जाती है।