अटो रिक्शा और टैक्सी से सफर हुआ महंगा, 25 की जगह 30 रुपये से शुरू होगा किराया
नई दिल्ली, एजेंसी। क्मसीप ।नजव ज्ंप थ्ंतम छमूेरू दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने शुक्रवार को अटो रिक्शा और टैक्सी के किराए के रेट चार्ज को रिवाइज किया है। इस आदेश के बाद अटो रिक्शा और टैक्सी में अब लोगों को नए किराए के हिसाब से पैसा देना होगा। दिल्ली सरकार ने न्यूनतम किराए पर पांच रुपये की बढ़ोतरी की है। वहीं, टैक्सी में एसी और नन एसी के किराए में क्रमश: चार रुपये और तीन रुपये की बढ़ोतरी की गई है।
सरकार के नए रेट के हिसाब से शुरुआती 1़5 किलोमीटर के पहले 25 रुपये देने होते थे अब नए रेट के हिसाब से अब 30 रुपये देने होंगे। वहीं प्रतिकिलोमीटर के लिए पहले साढ़े नौ रुपये थे जो अब बढ़ कर 11 रुपये प्रति किलोमीटर हो गया है। यह भी बता दें कि नाइट चार्ज के रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
टैक्सी के रेट की बात करें तो एसी और नन एसी के रेट में 15 रुपये की शुरुआती बढ़ोतरी की गई है। जो मीटर पहले 25 रुपये से शुरू होता था वही अब 40 रुपये से शुरू होगा। यह रेट एसी और नन एसी की टैक्सी के लिए मान्य होगा। इसके बाद प्रति किलोमीटर के रेट में एसी के रेट में पहले से अब में चार रुपये का अंतर होगा जबकि नन एसी में तीन रुपये का बदलाव किया गया है।
बता दें कि पहले से ही पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमत के कारण लोगों को अटो और टैक्सी के रेट में हाल में ही बढ़ोतरी हुई थी। अब एक बार फिर से महंगाई की मार आम लोगों को झेलनी पड़ेगी। वहीं, सीएनजी के रेट में भी लगातार बढ़ोतरी से लोगों पहले से ही परेशान हैं।