बदरीनाथ की यात्रा ने फिर पकड़ी रफ्तार

Spread the love

चमोली : पिछले दो दिनों से मौसम साफ रहने से बदरीनाथ-हेमकुंड यात्रा ने फिर रफ्तार पकड़ी है। कपाट खुलने से लेकर बुधवार तक बदरीनाथ में अभी तक 11 लाख से अधिक यात्री बदरीनाथ दर्शन के लिए पहुंच चुके हैं। जिलाधिकारी डा. संदीप तिवारी ने बताया कि बदरीनाथ यात्रा बरसात के बाद और अधिक बढ़ने की सम्भावना है। बदरीनाथ हाईवे को सुचारु रखने और यात्रियों की हर सम्भव सहायता के लिए चमोली प्रशासन कार्य कर रहा है। बुधवार को चमोली जिले में सुबह से ही मौसम साफ रहने के कारण यात्रा जारी रही। इधर हेमकुंड साहिब की यात्रा भी जोरों पर है। पुलिस प्रशासन द्वारा जारी आकंड़ों के अनुसार तक हेमकुंड साहिब दर्शन यात्रा के लिए 1 लाख 90 हजार से अधिक श्रद्धालु पहुंचे हैं। पिछले दो दिनों से चमोली जिले में मौसम साफ है। यात्रा भी सामान्य और सुचारु है। बदरीनाथ हाईवे को सुचारु रखने के लिए जिला प्रशासन ने सड़क एजेंसियों को हर समय सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। जेसीबी, पोकलैंड सहित अन्य मशीनों को तैनात किया गया है। परन्तु सतर्कता के लिए बदरीनाथ हाईवे पर भूस्खलन की दृष्टि से संवेदनशील और अतिसंवेदनशील स्थानों पर प्रशासन और पुलिस को हर वक़्त चौकस रहने के आदेश जिला अधिकारी डा. संदीप तिवारी और पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने दिये हैं। चमोली जिले में बदरीनाथ हाईवे पर कमेड़ा, नन्दप्रयाग, भनैर पानी, पागल नाला, पाताल गंगा, लामबगड़ सहित सात स्थान संवेदनशील हैं। कहीं कहीं पर वन वे व्यवस्था बनाकर वाहनों को सुचारु कर दिया गया है। (एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *