ट्रेवल्स कारोबारी ने चालक से 2़20 लाख ठगे
हरिद्वार। कार का रजिस्ट्रेशन ट्रांसफर करने का झांसा देकर पेशे से चालक युवक से 2़20 लाख की रकम ठग ली गई। पीड़ित युवक ने इस संबंध में आरोपी ट्रेवल्स कारोबारी के खिलाफ कोतवाली ज्वालापुर में मुकदमा दर्ज कराया है। कोर्ट को दिए प्रार्थना पत्र में नीटू कुमार पुत्र सुखपाल सिंह निवासी मोहल्ला कड़च्छ ने बताया कि ट्रेवल्स कारोबारी मोहित गुप्ता पुत्र देवकी नंदन गुप्ता निवासी जैन अपार्टमेंट संदेश नगर हजारी बाग कनखल का वाहन चलाता था। आरोप है कि उसे दस माह तक वेतन नहीं दिया गया। जब उसने वेतन की मांग रखी तब ट्रेवल्स कारोबारी ने उसे एक लाख रुपए देने की बात कहकर अपनी एक कार उसके नाम कर देने का भरोसा दिलाया। विश्वास दिलाया कि उसकी तनख्वाह भी उसी में समाहित हो जाएगी। आरोप है कि एक लाख की रकम देने के बाद उससे कई दस्तावेज पर हस्ताक्षर करवा लिए गए। लेकिन तीन माह गुजरने के बाद भी उसे वाहन नहीं मिला। आरोप है कि ट्रेवल्स कारोबारी के घर पहुंचने पर पता चला कि उसने अपना घर छोड़ दिया है। लेकिन कुछ माह बाद वह अपने घर वापस लौट आया है। वह जब उससे बातचीत करने पहुंचा तब उसने कार बेच देने की बात कहते हुए उसकी रकम देने से इंकार कर दिया। आरोप है कि उससे गाली गलौज करते हुए हत्या की धमकी दी गई। कोतवाल आरके सकलानी ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्जकर जांच शुरु कर दी गई है।