अल्मोड़ा। गौशाला न्यास गुरुकुल शोले के सचिव दयाकृष्ण कांडपाल की पहल पर रविवार को चौघानपाटा में घायल गौवंश का उपचार कराया गया। इस दौरान नगर पालिका सभासद मोनू साह ने भी सक्रिय भूमिका निभाई। पशु चिकित्सालय अल्मोड़ा के डॉ. गर्ब्याल मौके पर पहुंचे और घायल गौवंश का उपचार किया। कांडपाल ने बताया कि यह गौवंश हाल ही में मालरोड क्षेत्र में छोड़ा गया था, जिसे तेज गति से दौड़ते वाहन ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में घायल हुए इस पशु का टैग तक काट दिया गया था और उसके व्यवहार से स्पष्ट था कि उसे सड़कों पर चलने व भोजन खोजने का अनुभव नहीं था। उन्होंने कहा कि जिस तेजी से गौवंश को सड़कों पर छोड़ा जा रहा है, उसके अनुपात में गौशालाओं में उनके संरक्षण की पर्याप्त व्यवस्था नहीं है। कांडपाल ने प्रशासन से मांग की कि ऑपरेशन कामधेनु के तहत ऐसे पशुपालकों की पहचान कर उन्हें दंडित किया जाए, जो गौवंश को सार्वजनिक स्थानों पर छोड़ रहे हैं। फिलहाल घायल पशु को उपचार के बाद खोल्टा स्थित कामिनी कश्यप की गौशाला भेजा गया है।