जयन्त प्रतिनिधि।
 कोटद्वार। मुक्तिधाम समाज सेवा समिति के पदाधिकारियों ने गाड़ीघाट स्थित अस्थायी ट्रेंचिग ग्राउंड को अन्यत्र शिफ्ट करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि मुक्तिधाम
 के मुख्य गेट के पास कचरे का ढेर लगा होने से जहां राहगीरों व मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं संक्रमित
 बीमारियों के होने का अंदेशा बना हुआ है। उन्होंने कहा कि समिति पिछले कई वर्षों से ट्रेंचिग ग्राउण्ड को अन्यत्र शिफ्ट करने की मांग कर रही है, लेकिन इस ओर
 ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
 समिति के अध्यक्ष दीनानाथ भाटिया व सचिव विनोद कुकरेती ने ट्रेंचिग ग्राउंड को अन्यत्र शिफ्ट किए जाने की मांग को लेकर मेयर व नगर आयुक्त को ज्ञापन
 सौंपा। दीनानाथ भाटिया ने कहा कि मुक्तिधाम के पास अस्थायी ट्रेंचिग ग्राउंड वहां से आने जाने लोगों के लिए मुसीबत का सबब बन हुआ है। मुक्तिधाम व गौशाला
 के प्रवेश द्वारा के निकट बिखरे कूड़े में आवारा पशु विचरण करते रहते हैं। यह पुश कचरे को सड़क पर फैला देते है। कूड़े से उठने वाली दुर्गंध के कारण लोगों का
 वहां से गुजरना मुश्किल हो गया है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से बचने के लिए सरकार लोगों से सफाई पर विशेष ध्यान देने को कही रही है, वहीं कोटद्वार
 नगर निगम प्रशासन की लापरवाही के कारण जगह-जगह कचरे के ढेर लगे हुए है। स्थानीय सामाजिक संगठनों द्वारा हरित प्राधिकरण को भेजी याचिका पर
 प्राधिकरण ने ट्रेंचिग ग्रांउड के लिए शीघ्र जमीन उपलब्ध कराने की बात कही थी, लेकिन अभी तक ट्रेंचिग ग्राउंड के लिए भूमि का चयन नहीं हो पाया है। जिससे
 कचरे के समस्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। उन्होंने कहा कि जनहित में इस ट्रेंचिग ग्राउंड को अन्यत्र शिफ्ट किया जाना जरूरी है।