राष्ट्रीय राजामार्ग पर गिरा पेड़, हादसा टला
शुक्रवार देर रात आए तूफान से कोटद्वार-दुगड्डा के मध्य गिरा पेड़
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: शुक्रवार देर रात हुई तेज बारिश व तूफान से कोटद्वार-दुगड्डा के मध्य राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक पेड़ गिर गया। गनीमत यह रही कि इस दौरान हाईवे से कोई वाहन नहीं गुजर रहा था, जिससे एक बड़ा हादसा होने से बच गया। वहीं, सिद्धबली के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे खड़ा एक विद्युत पोल भी मुड़ गया। हालांकि, इससे क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति पर कोई असर नहीं पड़ा।
शुक्रवार को पूरे दिन चिलचिलाती धूप लगी हुई थी। शाम के समय उमस के कारण आमजन का जीना मुहाल हो गया। देर रात अचानक मौसम का मिजात बदल गया। आकाश में बिजली चमकने के साथ ही तेज बारिश होने लगी। बारिश के दौरान चली तेज हवा के कारण कोटद्वार से तीन किलोमीटर आगे दुगड्डा रोड पर एक पेड़ टूट गया। सड़क में गिरे इस पेड़ के कारण भारी वाहनों की आवाजाही ठप हो गई। हालांकि, छोटे वाहन आसानी से निकल रहे थे। ट्रक चालकों ने स्वयं ही पेड़ की टूटी शाखाओं को हटा कर मार्ग को यातायात के लिए खोला। तेज हवाओं के कारण सिद्धबली पुलिया के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे खड़ा विद्युत पोल के ऊपर का हिस्सा मुड़ हो गया। हालांकि क्षेत्र में कहीं भी विद्युत आपूर्ति ठप होने की सूचना नहीं थी।