जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : कलेक्ट्रेट-अपर बाजार रोड पर पोस्ट आफिस के पास एक पेड़ लोगों के लिए खतरा बन गया है। सोमवार की देर शाम इस पेड़ की बड़ी टहनी टूट गई। गनीमत रही है उस समय किसी तरह की कोई आवाजाही नहीं थी, नहीं तो एक बड़ा हादसा हो सकता था।
स्थानीय लोगों के अनुसार अभी तक इस पेड़ से दो टहनियां टूट चुकी हैं, लेकिन पेड़ का बड़ा हिस्सा अभी भी खड़ा है, जो कभी भी गिर सकता है। प्रधान डाकघर के भवन के पास इस पेड़ के नीचे जहां दुकान से लेकर सरकारी दफ्तर है, वहीं यहीं से होकर अपर बाजार और लोअर बाजार के लिए लोग पैदल और वाहनों से आवाजाही करते हैं। इसी के पास ही में जमीनों की रजिस्ट्री के लिए दिन भर लोगों का भी आना-जाना लगा रहता है। शहर के बीचों-बीच होने की वजह से डाक प्रशासन ने इस मामले में पहले ही पत्राचार कर इसे कटाएं जाने का गुहार लगाई थी। लेकिन इसके बावजूद इस पेड़ की सुध प्रशासन नहीं ले पा रहा है। वहीं डाक अधीक्षक दीपक शर्मा ने बताया कि इस संबंध में पहले इसको लेकर पत्राचार किया गया था और फिर दुबारा पत्र डीएम को लिखा गया है कि इस तुन के पेड़ को अविलंब हटा दिया जाए, ताकि किसी तरह की जान माल का नुकसान न हो।