आबादी से हटाया जाएं ट्रेंचिंग ग्राउंड
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : आबादी के बीच संचालित हो रहे ट्रेचिंग ग्राउंड को अन्यत्र शिफ्ट करने की मांग को लेकर कुंभीचौड़ के वाशिंदों ने नगर निगम को ज्ञापन दिया। कहा कि पूर्व में कई बार शिकायत के बाद भी नगर निगम समस्या को लेकर लापरवाह बना हुआ है। क्षेत्रवासियों ने जल्द समस्या का समाधान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
शुक्रवार को कुंभीचौड़ निवासी संजय रावत, राजीव सिंह, मुन्नी देवी ने नगर निगम को समस्या से अवगत करवाया। बताया कि नगर निगम की ओर से नियमों के विरूद्ध गाड़ीघाट खोह नदी के तट पर आबादी के बीच ट्रेंचिंग ग्राउंड का संचालन किया जा रहा है। ट्रेचिंग ग्राउंड में हर रोज चालीस वार्डों का सैकड़ों टन कूड़ा एकत्रित किया जा रहा है। कहा कि लगातार उठ रही ट्रेचिंग ग्राउंड की दुर्गंध से आसपास के परिवारों का सांस लेना भी दूभर हो गया है। कहा कि अब गर्मी के साथ ही स्थिति और विकराल होने लगेगी। यही नहीं गर्मी बढ़ने पर कूड़ा जलने भी लगता है, जिससे चारों ओर जहरीला धुंआ फैला रहता है। कहा कि क्षेत्रवासियों के हित को देखते हुए जल्द ही ट्रेचिंग ग्राउंड को आबादी से दूर अन्यत्र शिफ्ट किया जाना चाहिए।