श्रीनगर गढ़वाल : उत्तराखंड पिट्टू एसोसिएशन के सचिव अश्वनी भट्ट ने बताया कि आगामी 18 से 20 जून तक देहरादून में होने वाली जूनियर नेशनल पिट्टू प्रतियोगिता के लिए 31 मई को गढ़वाल विवि के प्रशासनिक भवन में ट्रायल आयोजित किया जायेगा। बताया कि ट्रायल में 14 से 18 वर्ष तक के खिलाड़ी ही प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर सकेंगे। ट्रायल में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों को जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, 2 पासपोर्ट साइज फोटो व 100 रुपये रजिस्ट्रेशन शुल्क के रूप जमा करना होगा।