26 अप्रैल को होगा खेलों के लिए ट्रायल
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : जनपद मुख्यालय पौड़ी स्थित कंडोलिया मैदान में आगामी 26 अप्रैल को महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून और हरि सिंह थापा स्पोटर््स कॉलेज पिथौरागढ़ में 2013-24 सत्र के लिए कक्षा छ: में विभिन्न खेलों में प्रवेश के लिए प्रारंभिक चयन एवं ट्रायल लिया जायेगा।
महाराणा प्रताप स्पोट्र्स कॉलेज देहरादून में 2023-24 सत्र के लिए कक्षा छ: में एथलेटिक्स, फुटबाल, वालीबॉल, बॉक्सिंग, क्रिकेट हॉकी, बैडमिंटन और जूडों (बालक वर्ग) और हरि सिंह थापा स्पोट्र्स कॉलेज पिथौरागढ़ में इसी कक्षा में फुटबाल, बॉक्सिंग, एथलेटिक्स (बालक वर्ग) खेलों में प्रवेश के लिए उत्तराखंड के बालकों का प्रारंभिक चयन एवं ट्रायल्स कंडोलिया मैदान में 26 अप्रैल को सुबह 9 बजे से होगा। कक्षा 6 में प्रवेश के समय उम्र एक जुलाई 2023 को 12 साल से अधिक और 10 साल से कम नहीं होनी चाहिए। प्रवेशार्थी को उत्तराखंड का स्थायी निवासी होने के साथ ही कक्षा 5 पास होना जरूरी है। जिला खेल अधिकारी पौड़ी गिरीश कुमार ने बताया कि चयन/ट्रॉयल्स में खिलाड़ी केवल एक खेल में ही प्रतिभाग कर सकता है, चयन में भाग लेने वाले खिलाड़ी अपने खेल से संबंधित किट लेकर उपस्थित होंगे। भाग लेने वाले खिलाड़ियों को खेल विभाग की ओर से किसी प्रकार का भत्ता देय नहीं होगा। चयन में भाग लेने वाले खिलाड़ी उक्त खेलों से संबंधित प्रॉस्पेक्टेड डेढ़ सौ रुपए में खेल कार्यालय पौड़ी से ले सकते हैं।