जयन्त प्रतिनिधि
कोटद्वार : नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत राजकीय स्पोर्टस स्टेडियम में गुरूवार को जनपद स्तरीय हाकी टीम का चयन ट्रायल करवाया जाएगा। चयन ट्रायल सुबह 11 बजे से शुरू होगा। स्टेडियम इंचार्ज श्याम सिंह डांगी ने बताया कि 30 जनवरी से 2 फरवरी 2026 तक हरिद्वार के वंदना कटारिया स्पोर्टस स्टेडियम में अंडर-18 बालिका वर्ग की राज्य स्तरीय आमत्रंण हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, जिसके लिए जनपद स्तर की टीम का चयन ट्रायल किया जाना है। उन्होंने प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों को निर्धारित तिथि व समय पर स्टेडियम में पहुंचने का आग्रह किया। कहा कि सभी खिलाड़ियों को अपने मूल प्रमाण पत्र साथ लाने अनिवार्य है। कहा कि चयन ट्रायल में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों को किसी भी प्रकार का भत्ता देय नहीं होगा।