जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : परिवहन विभाग ने पूर्व में प्रस्तावित रेडी कोल्ड मिक्स मटीरियल से सड़कों के गड्ढे भरने का परीक्षण शुरू कर दिया है। पौड़ी में पहली बार रोड कोल्ड मिक्स मटीरियल का परीक्षण किया जा रहा है। परीक्षण के बाद निर्माण दायी संस्थाओं द्वारा इस मटीरियल का इस्तेमाल किया जायेगा।
परिवहन विभाग ने रेडी कोल्ड मिक्स मटीरियल से कंडोलिया-छतरीधार मोटर मार्ग पर बने गड्ढों पर पैच वर्क किया। इस दौरान आरटीओ गढ़वाल संभाग विमल पांडेय और कार्मिकों ने खुद श्रमदान कर पैच वर्क का कार्य पूरा किया। आरटीओ पांडेय ने बताया कि इस सिंथेटिक मटीरियल के माध्यम से महज आधे से पौने घंटे के बीच गड्ढों को भरकर यातायात के लिए सड़़क को सुगम बनाया जा सकता है। बताया कि पौड़ी में पहली बार इसे परीक्षण के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है। इसके बाद इस मटीरियल को गड्ढों को भरने के लिए निर्माण दायी संस्थाओं को इस्तेमाल किए जाने के लिए कहा जाएगा। यह कम खर्चे में टिकाऊ काम करने वाला सबसे सुगम पदार्थ भी है। इससे गड्ढे भरने के लिए मौसम की बाध्यता भी समाप्त हो जाएगी।