जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : राज्य स्तरीय पुरूष आमंत्रण हाकी प्रतियोगिता के लिए जनपद की टीम का चयन ट्रायल 31 अक्टूबर को राजकीय स्पोर्टस स्टेडियम में किया जाएगा।
स्टेडियम इंचार्ज श्याम सिंह डांगी ने बताया कि पांच नवंबर से आठ नवंबर तक हरिद्वार के वंदना कटारिया स्टेडियम रोशनाबाद में अंडर-17 के राज्य स्तरीय पुरूष आमंत्रण हाकी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए जनपद पौड़ी की टीम को आंमत्रित किया गया, जिसके लिए 31 अक्टूबर को सुबह दस बजे राजकीय स्पोर्टस स्टेडियम में चयन ट्रायल किया जाएगा। उन्होंने प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए चयन ट्रायल में शामिल होने वाले खिलाड़ियों से अपने मूल प्रमाण पत्रों को साथ लाने का आग्रह किया। बताया कि चयन ट्रायल सुबह दस बजे से शुरू होगा।