2 अप्रैल को होगें क्रिकेट अंडर-19 वर्ग के लिए ट्रायल
रूद्रप्रयाग : जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) के निर्देशों पर अंडर-19 आयु वर्ग के लिए टीम गठन के लिए चयन/ट्रायल कम लीग प्रतियोगिता का आयोजन 2 अप्रैल को किया जाएगा। जानकारी देते हुए एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष कमलेश जमलोकी एवं सचिव अरुण तिवारी ने बताया कि उक्त चयन/ट्रायल 2 अप्रैल को प्रात: 9 बजे से मदमहेश्वर क्रिकेट अकादमी निकट ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में किया जाएगा। चयन/ट्रायल के बाद चयनित खिलाड़ियों की टीम बनाकर उनके बीच लीग मैच आयोजित किए जाएंगे। लीग मैच इस बार देहरादून में कराए जाने का प्रयास किया जा रहा है। लीग मैच में खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर जनपद की टीम का गठन किया जाएगा। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बताया कि इस वर्ष सीएयू ने सभी खिलाड़ियों के लिए मूल निवास प्रमाण पत्र आवश्यक कर दिया है। पूर्व में जनपद से खेलने वाले सभी खिलाड़ियों को भी मूल निवास प्रमाण पत्र लाना आवश्यक होगा। वहीं दूसरे जनपद से आने वाले खिलाड़ियों को अपने जनपद की एसोसिएशन से अनापत्ति प्रमाण पत्र लाना आवश्यक होगा। उन्होंने जनपद से खेलने वाले सभी इच्छुक खिलाड़ियों से अनुरोध किया है कि वे 2 अप्रैल को प्रात: 9 बजे तक ट्रायल स्थल पर पहुंच कर ट्रायल से पूर्व अपना पंजीकरण करवा लें। पंजीकरण के समय आधार कार्ड, पेन कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र (डिजीटल), पिछले तीन वर्ष का स्कूलिंग सर्टिफिकेट, मूल निवास प्रमाण पत्र (दो वर्ष पूर्व का बना) आदि प्रमाण पत्र की एक साफ फोटो कॉपी एवं मूल प्रमाण पत्र आवश्यक रूप से प्रेषित करना होगा। (एजेंसी)