जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना व मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना में शामिल होने वाले खिलाड़ियों के ट्रायल 1 अप्रैल से शुरू होंगे। उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के तहत जिले में 8 से 14 साल तक के 150 बालक व 150 बालिकाओं और खिलाड़ी उन्नयन योजना के तहत 14 से 23 साल के 100 बालक व 100 बालिकाओं का चयन होगा। चयनित खिलाड़ियों को प्रतिमाह छात्रवृत्ति व खेल उपकरण भी दिए जाएंगे।
प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी संदीप डुकलान ने बताया कि योजना में शामिल होने वाले खिलाड़ियों को पोर्टल पर पंजीकरण करवाना अनिवार्य है। इन दिनों पंजीकरण की प्रक्रिया चल रही है, जोकि 31 मार्च तक जारी रहेगी। बताया कि उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के तहत जिले में 8 से 14 साल तक के 150 बालक व 150 बालिकाओं और खिलाड़ी उन्नयन योजना के तहत 14 से 23 साल के 100 बालक व 100 बालिकाओं का चयन होगा। चयनित खिलाड़ियों को प्रतिमाह छात्रवृत्ति व खेल उपकरण भी दिए जाएंगे।