गढ़वाल विवि में मनाया जनजातीय गौरव दिवस
श्रीनगर गढ़वाल : हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय में शनिवार को भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में जनजातीय गौरव दिवस मनाया गया। साथ ही दस दिवसीय कार्यक्रमों की विधिवत शुरुआत की गई। जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर आयोजित ऑनलाइन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि डॉ. बीआर अम्बेडकर यूनिवर्सिटी ऑफ सोशल साइंस इंदौर के कुलपति प्रो. रामदास गोमाजी आत्रम ने भगवान बिरसा मुंडा के स्वतन्त्रता संग्राम में भूमिका और जनजातीय इतिहास पर अपनी बात रखी। गढ़वाल विवि के सहायक आचार्य डॉ. देवेन्द्र सिंह ने बिरसा मुंडा के नेतृत्व में हुए उलगुलान आंदोलन और उनके त्याग और बलिदान पर विस्तृत व्याख्यान दिया। इस अवसर पर विवि के अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. महावीर सिंह नेगी ने बताया कि भारत सरकार के निर्देशानुसार 15 से 26 नवंबर तक प्रश्नोत्तरी, वाद-विवाद, चित्रकला आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। इस मौके पर कार्यक्रम समिति के समन्वयक प्रो. महेंद्र बाबू आयोजित कार्यक्रम के लिए मुख्य अतिथि और समिति के सदस्यों का धन्यवाद किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. राकेश नेगी ने किया। इस अवसर पर गढ़वाल विवि के कुलसचिव प्रो. एनएस पंवार, प्रो. जीके जोशी, डॉ. कपिल पंवार, डॉ. अमरजीत परिहार, डॉ. कौशल, डॉ. राकेश सैनी, डॉ. साकेत, डॉ. राजेश भट्ट, डॉ. सुनील आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)