थलीसैंण महाविद्यालय में मनाया जनजातीय गौरव दिवस
जयन्त प्रतिनिधि।
थलीसैंण : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय थलीसैंण में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में भगवान बिरसा मुण्डा के 150वें जन्म दिवस को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाया गया। इस मौके पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
संगोष्ठी का शुभारंभ प्रभारी प्राचार्र्य डॉ. बिपेन्द्र सिंह रावत ने भगवान बिरसा मुण्डा के चित्र पर पुष्पाजंलि अर्पित कर किया। इस अवसर पर अंग्रेजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. हरिओम रावत द्वारा बिरसा मुण्डा के जीवन के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला गया। समाजशास्त्र विभाग प्रभारी डॉ. प्रदीप कुमार ने कविता पाठ किया। कार्यक्रम में एक लघु वृत्त चित्र के माध्यम से बिरसा मुण्डा के जीवन के बारे में छात्र–छात्राओं जानकारी दी गयी। इस मौके प्रभारी प्राचार्य डॉ. बिपेन्द्र सिंह रावत ने बिरसा मुण्डा के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान के बारे में छात्रों को जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना डॉ. विवेक रावत ने किया। इस अवसर पर समस्त प्राध्यापक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।