जनजाति कल्याण समिति ने अस्पतालों को मुहैया कराए संसाधन

Spread the love

विकासनगर। जौनसार बावर के ग्रामीण क्षेत्रों में संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए अनेक सामाजिक संगठन भी सहयोग कर रहे हैं। सामाजिक संगठनों की ओर कोरोना पीड़ितों की सहायता के लिए सहायता राशि जुटाने के साथ ही दवाई और अन्य सामग्री वितरित की जा रही है। इसी कड़ी में गुरुवार को जौनसार बावर जनजाति कल्याण समिति दिल्ली की ओर से क्षेत्र के तीस अस्पतालों में दवाइयां और अन्य आवश्यक उपकरण भेजे गए। समिति के सचिव आदित्य दत्त जोशी ने बताया कि त्यूणी, भटाड़, मुंधोल, रडू, कैराड़, चिल्हाड़, बास्तील, अटाल, चकराता, कोटी कनासर, बुल्हाड़, सावड़ा, मेहरावना, मटियावा, लखवाड़, साहिया, कालसी, कोरुवा, पजिटिलानी आदि अस्पतालों में पल्स ऑक्सीमीटर, बीपी मशीन, पीपीई किट्स, थर्मामीटर, थर्मल गन, नेबुलाइजर, ऑक्सीजन फ्लोमीटर, ऑक्सीजन सिलेंडर मुहैया कराए गए हैं। बताया कि कोरोना महामारी के समाप्त होने तक अस्पतालों को सभी आवश्यक संसाधन मुहैया कराए जाएंगे। गुरुवार को सभी अस्पतालों में दवाइयां और अन्य संसाधन भेज दिए गए हैं। स्थानीय लोगों ने समिति के प्रयासों की सराहना की है।
एनआरएचएम कर्मियों की ओर से आंदोलन की सूचना दी गई है। हड़ताल शुरु होने पर अस्पताल के अन्य चिकित्सकों समेत पैरा मेडिकल कर्मियों की अतिरिक्त समय के लिए तैनाती की जाएगी। इसके साथ ही इंटर्नशिप कर रहे छात्रों को भी जिम्मेदारियां सौंपी जाएंगी। -डा. विजय सिंह, वरिष्ठ चिकित्सक उप जिला चिकित्सालय
विभिन्न मांगों को लेकर प्रदेश नेतृत्व के आहवाहन पर शुक्रवार से आंदोलन शुरु किया जा रहा है। सरकार द्वारा मांगों पर जल्द कार्यवाही नहीं होने की दशा में आंदोलन अनिश्चितकाल तक चलेगा। -प्रमोद नेगी, ब्लॉक अध्यक्ष एनआरएचएम कर्मचारी संगठन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *