कैंडल मार्च निकालकर अंकिता भंडारी को दी श्रद्धांजलि

Spread the love

एक वर्ष बाद भी न्याय नहीं मिलने पर कांग्रेस ने जताया रोष
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : जिला कांग्रेस व महिला कांग्रेस ने अंकिता हत्याकांड की बरसी पर सोमवार देर शाम को कैंडल मार्च निकालकर अंकिता को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान वक्ताओं ने अंकिता के परिवार जनों को अब तक न्याय न मिलने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया।
जिला व महिला कांग्रेस कार्यकर्ता सोमवार देर शाम को जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष रश्मि पटवाल के नेतृत्व में मालवीय उद्यान में एकत्रित हुए। तत्पश्चात वे मशाल जुलूस के साथ झंडाचौक पहुंचे और अंकिता के चित्र के सम्मुख कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि अंकिता भंडारी के जघन्य हत्याकांड को एक साल बीतने के बाद भी भाजपा सरकार पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने में विफल रही है। कहा कि इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी भाजपा के पूर्व मंत्री का बेटा है, इसलिए सरकार उसको बचाने की कोशिश कर रही है। इस मौके पर अंकिता हत्याकांड की सीबीआई जांच करवाकर उसके परिजनों को शीघ्र न्याय दिलाने की मांग की गई और ऐसा न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई। इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री पूनम कैंत्यूरा, प्रदेश सचिव नीलम रावत, बलबीर सिंह रावत, जिलाध्यक्ष विनोद डबराल, प्रवेश रावत, आशा चौहान, पिंकी नेगी, गोपाल गुंसाई, अमित राज सिंह और शिवम भूषण सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *