कैंडल मार्च निकाल अंकिता को दी श्रद्धांजलि

Spread the love

भाबर क्षेत्र के अंतर्गत दुर्गापुर चौराहे में निकाला गया मार्च
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: भारतीय जनता युवा मोर्चा, महिला मंगल दल व पूर्व सैनिकों ने कैंडल मार्च निकालकर अंकिता भंडारी को श्रद्धांजलि अर्पित की। भाबरवासियों ने सरकार से अंकिता के हत्यारों को जल्द फांसी देने की मांग उठाई। कहा कि पूरा प्रदेश अंकिता को न्याय दिलवाने के लिए खड़ा है।

शुक्रवार देर शाम भाबर क्षेत्र के दुर्गापुरी चौराहे पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। क्षेत्रवासियों ने कैंडल मार्च निकालते हुए अंकिता के हत्यारों को फांसी देने की मांग उठाई। वक्ताओं ने कहा कि अंकिता हत्याकांड ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया। बेटी के साथ इस तरह का बर्ताव करने वाले आरोपितों को जल्द से जल्द फांसी के फंदे से लटकाया जाना चाहिए। पूरा प्रदेश अंकिता के स्वजनों को न्याय दिलवाने के लिए खड़ा है। श्रद्धांजलि देने वालो में भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष सौरभ नौड़ियाल, विमला शुक्ला, सिमरन बिष्ट, शांति थापा, शशि असवाल, अनिता बिंजोला, राजेंद्र खैरवाल, प्रेम सिंह, बालम भंडारी, कमला प्रसाद, महावीर गुसाईं, लक्ष्मण सिंह, जगमोहन सिंह, मीना देवी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *