बापू व शास्त्री को जयंती पर दी श्रद्धाजंलि
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : तहसील मुख्यालय धुमाकोट में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महात्मा गांधी और शास्त्री जी को जयंती पर स्मरण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। कार्यक्रम में कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष मनीष सुंद्रियाल, पूर्व अध्यक्ष गोपाल रावत, पृथ्वीपाल पर्णवाल, ओमप्रकाश भदोला, रामनिवास, गबर सिंह बिष्ट, यशपाल रावत, सुरेंद्र बिष्ट, सतपाल रावत, नरेंद्र रावत, सत्येंद्र सिंह, बलजीत सिंह आदि मौजूद रहे। राजकीय महाविद्यालय नैनीडांडा, जीआईसी धुमाकोट, जीआईसी कोचियार, इंटर कॉलेज अदालीखाल, इंटर कॉलेज नैनीडांडा, जीआईसी हल्दूखाल सहित क्षेत्र के समस्त शिक्षण संस्थानों में ध्वजारोहण कर बापूजी व शास्त्रीजी को स्मरण कर श्रद्धांजलि दी गई।