12 सितंबर को खोह नदी के तट पर मिले थे तीन बच्चों के शव
गोविंदनगरवासी व परिजनों ने उठाई बच्चों को न्याय दिलवाने की मांग
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: गोविंदनगर निवासी तीन बच्चों को श्रद्धांजलि देने के लिए मोहल्लावासी व परिजनों ने रविवार शाम शहर में कैंडल मार्च निकाला। इस दौरान पुलिस से मौत के पुख्ता कारणों का पता कर बच्चों को न्याय दिलवाने की भी मांग उठाई गई।
12 सितंबर को गोविंदनगर निवासी आर्यन, मनो व रौनक का शव खोह नदी के किनारे बरसाती गदेरे से बरामद हुआ था। तीन बच्चें नौ सितंबर की सुबह घर से स्कूटी में सवार होकर घूमने के लिए निकले थे। प्रथमदृष्ट्या पुलिस मामले को दुर्घटना बता रही थी। लेकिन, स्वजनों ने अपहरण व हत्या का अंदेशा जताते हुए कोतवाली में तहरीर दी थी। जिसके बाद पुलिस घटना की हर एंगल से जांच कर रही है। वहीं, रविवार शाम करीब साढ़े पांच बजे गोविंदनगर वासियों के साथ ही स्वजनों ने हिंदू पंचायती धर्मशाला से झंडाचौक तक कैंडल मार्च निकाल बच्चों को श्रद्धांजलि अर्पित की। दो मिनट का मौन धारण कर बच्चों की आत्मा शांति के लिए प्रार्थना की गई। स्वजनों ने पुलिस से बच्चों को न्याय दिलवाने की भी मांग उठाई। कहा कि घटना को एक सप्ताह बीत चुका है। लेकिन, अब तक पुलिस बच्चों के मोबाइल भी नहीं खोज पाई है। श्रद्धांजलि देने वालों में अधिवक्ता अरविंद वर्मा, वीरेंद्र सिंह, संजीव क्षेत्री, कृष्ण कुमार, अनीता देवी, मुन्नी देवी मोनिका देवी, अनु आदि मौजूद रहे।