जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री डॉ. शिवानंद नौटियाल की पुण्यतिथि पर उनके पैतृक गांव कोठला सैंजी में उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित कर याद किया गया। वहीं, गढ़वाल मंडल बहुउद्देशीय सहकारी समिति कार्यालय में उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर समिति के सचिव रमेश उप्रेती ने बताया कि पहाड़ के दूरस्थ क्षेत्रों को सस्ती यातायात सुविधा मिल सके, इसके लिए डॉ. शिवानंद ने इस समिति का गठन किया था।
मंगलवार को स्व. डॉ. शिवानंद नौटियाल की पुण्यतिथि पर सामाजिक कार्यकर्ता सुरेंद्र प्रसाद नौटियाल ने कहा कि दिवंगत डॉ. नौटियाल ने अपने जीवनकाल में यूं तो कई कार्य किए, लेकिन उन्हें समाज आज भी शिक्षा के क्षेत्र में दिए गए अतुलनीय योगदान को याद करता है। इसका लाभ युवा पीढ़ी को युगों-युगों तक मिलता रहेगा। उन्होंने हमेशा पहाड़ की पीड़ा को आत्मसात करते हुए समस्याओं के समाधान करने का काम किया। पौड़ी व कोठला में उन्हें श्रद्धांजलि देने वालों में कांता प्रसाद, संजय नौटियाल, देवी प्रसाद, प्रिया नौटियाल, देवेश्वरी देवी,धीरेंद्र सिंह, नंद राम नौटियाल, राकेश, मीना नौटियाल, कमला देवी आदि शामिल रहे।